Sunday, February 19, 2023

Best 20+ Samandar Shayari In Hindi / Samandar Status

Samandar-Shayari-In-Hindi

Samandar Shayari In Hindi के पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेगा Samandar Shayari Hindi, Samandar Status In Hindi images के बेजोड़ कलेक्शन को, जिसे पढ़कर आप इस पोस्ट के और भी दीवाने हो जायेंगे.



आज का यह पोस्ट ख़ास नजारों पर बनाया गया है जहा आपको मिलेगा बनारस पर बने शायरियों के ढेरो कलेक्शन जहा आप चेहरे पर बने शेरो-शायरियों को पढेंगे और अपने दोस्त के साथ शेरो शायरियों जरूर शेयर करेंगे.


Samandar Shayari In Hindi 


[ 1 ]
गिरते हैं समुंदर में बड़े शौक़ से दरिया.
लेकिन किसी दरिया में समुंदर नहीं गिरता...!! क़तील शिफ़ाई

[ 2 ]
बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में, 
अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम या डुबो दे मुझको...!!

[ 3 ]
कतरा होने की शोहरत कोई मुझसे पूछे,
मैंने अपने लिये समुंदर को परेशान देखा है...!!



[ 4 ]
उन आँसुओं का समंदर है मेरी आँखों में,
जिन आँसुओं में है ठहराव भी, रवानी भी...!!

[ 5 ]
समंदर की तरह पहचान है हमारी, 
उपर से खामोश अंदर से तुफान...!!

[ 6 ]
किसी की मस्त निगाहों में डूब जा गालिब,
बहुत ही हंसी समन्दर है खुदकुशी के लिए.



[ 7 ]
सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया,
खुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया...!!

[ 8 ]
अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझ को,
समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है...!!

[ 9 ]
लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए,
अपने हिस्से में कोई समंदर नहीं आने वाला...!!



[ 10 ]
बुझी न प्यास तो यूँ ख़त्म ज़िंदगी कर ली,
नदी ने जा के समंदर में ख़ुदकशी कर ली...!!

Samandar Shayari Images

[ 11 ]
बे-इरादा टकरा गए थे लेहरों से हम,
समन्दर ने कसम खा ली हमे डुबोने की...!!

[ 12 ]
ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है,
डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है...!!



[ 14 ]
समंदर ने कहा मुझको बचा लो डूबने से,
मैं किनारे पे समन्दर लगा के आया हूँ...!!

[ 15 ]
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा,
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा...!! अहमद नदीम क़ासमी

[ 16 ]
दोस्तों, आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलेंगे किश्ती जिधर तूफान आया है...!!

Best Samandar Shayari 

[ 17 ]
कुछ ख्वाहिशें चल पड़ी है कुछ चलने वाली है,
लगता है आज फिर समंदर में लहरें आने वाली है...!! तुषार कान्त



[ 18 ]
मिजाज में थोड़ी सख्ती लाज़मी है साहब,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता...!! पियूष सिंह

[ 19 ]
वो इक कतरा इश्क था, वो अब बढ़कर समंदर है,
आँखों से बह नहीं पाता, चुभन बन कर जो अंदर है...!!

[ 20 ]
ये दरिया है इश्क का इसमें किनारा नहीं पाओगे,
गहराई रखता है समंदर सी इसमें जीना भूल जाओगे...!!

No comments:

Post a Comment